छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में 11 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित सुकमा जिले के जंगलों में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में ग्यारह जवान घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एल्मगुंदा के पास नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन) की एक संयुक्त टीम के जवानों ने चिंतागुफा, बुरकापाल और तिमेलवाड़ा शिविरों से तलाशी अभियान शुरू किया।


टीम के रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित चिंतागुफा इलाके में खजगुड़ा पहाड़ियों पर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में डीआरजी के ग्यारह जवान घायल हो गए। उनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों के जोरदार हमले में कम से कम चार से पांच नक्सली मारे गए, जबकि इतने ही नक्सली घायल हुए हैं।