जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलवामा के काकापोरा पुलिस स्टेशन पर फेंका ग्रेनेड, सीआरपीएफ का जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी होली के दिन भी अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आए। आतंकियों ने पुलवामा जिले के काकापोरा पुलिस स्टेशन पर एक ग्रेनेड फेंका। हालांकि, ग्रेनेड थाने की दीवार के बाहर फट गया। 


घटना में एक सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की, लेकिन आतंकी फरार होने में कामयाब हो गए। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। 

घटना में घायल सीआरपीएफ के कांस्टेबल की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है। उन्हें मामूली चोट आई है।