पंजाब में सामने आया कोरोना का पहला मरीज, पिता की रिपोर्ट पॉजीटिव और बेटे की जांच नेगेटिव

पंजाब में कोरोना का पहला मरीज सामने आया है। बीती चार मार्च को इटली से वाया दिल्ली श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे होशियारपुर निवासी पिता-पुत्र में से पिता की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उसके पुत्र की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


दोनों पिता पुत्र इस समय गुरुनानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पहले इनका सैंपल जांच के लिए एम्स दिल्ली भेजा था, जहां दोनों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद विभाग ने इनका सैंपल नेशनल वायरोलॉजी लैब पुणे भेजा था। सोमवार शाम पुणे से आई रिपोर्ट में पिता को पॉजिटिव बताया गया है।

श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अमृतसर में अब तक 52 हजार 953 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसमें से सात संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में उपचार दिया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मोहाली पर 5782 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई।

अमृतसर अटारी बॉर्डर पर 5779 लोगों की स्क्रीनिंग की गई व डेरा बाबा नानक चेक पोस्ट पर 14563 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। सेहत विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि पंजाब में कोरोना वायरस का एक केस रिपोर्ट हुआ है, जिसका उपचार अमृतसर में चल रहा है।